पांच बच्चे जख्मी, एक रेफर

जामा उमवि में निर्माणाधीन दीवार गिरी मधुपुर : प्रखंड के जामा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निर्माणाधीन दीवार गिरने से विद्यालय के पांच बच्चे जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. एक बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 5:24 AM

जामा उमवि में निर्माणाधीन दीवार गिरी

मधुपुर : प्रखंड के जामा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निर्माणाधीन दीवार गिरने से विद्यालय के पांच बच्चे जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. एक बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. एसडीओ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु बीडीओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर में बच्चे भोजन करने के बाद दीवार निर्माण के लिए लगाये गये बांस के मचान पर चढ़ कर खेल रहे थे. इसी क्रम में दीवार का ऊपरी हिस्सा बच्चों पर गिर गया. घटना में कक्षा तीन की छात्र तुलसी कुमारी, कक्षा एक के सन्नु राउत व नंदनी कुमारी तथा कक्षा दो की छात्र रानी कुमारी व शालू कुमारी घायल हो गयी.

इनमें से शालू कुमारी की स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को देखने के लिए निजी क्लिनिक में बीडीओ कपिल कुमार, बीइइओ विपिन कुमार सिंह, वीपीओ उदय शंकर राय आदि पहुंचे. वहीं एसडीओ नंदकिशोर लाल, सीओ संजय कुमार प्रसाद, प्रशिक्षु बीडीओ रामरतन वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी विद्यालय पहुंच कर घटना की जांच की.

Next Article

Exit mobile version