सारठ : मधुपुर एसडीओ नंदकिशोर लाल ने मंगलवार को सारठ अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय में विभिन्न पंजियों के अवलोकन में पाया कि पारिवारिक लाभ, सामाजिक सुरक्षा व आपदा राहत के तहत राशि खातों में पड़ी हुई है.
राशि इतने समय तक लंबित रहना अंचल कार्यालय की लापरवाही को दर्शाता है. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि अंचल अधिकारी को तीन दिन का समय दिया गया. उक्त राशि का भुगतान लाभुकों के बीच कर अनुपालन प्रतिवेदन दें, अन्यथा सीओ के खिलाफ डीसी को रिपोर्ट की जायेगी.
वहीं एसडीओ ने राजस्व वाद का रिपोर्ट लंबित रहने को लेकर सहायकों पर नाराजगी जतायी. कहा : स्थल पर पूछताछ करने के बाद ही कोई भी जांच करें. हर हालत में 30 नवंबर तक सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट भेजी जाये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि प्रधानों की नियुक्तियां बिना ग्रामसभा के ही कर दिया जाता है.
इन शिकायतों का निबटारा करें. साथ ही, सभी राजस्व गांवों का नक्शा तैयार कर अनुमंडल कार्यालय भेजें. जांच बाद एसडीओ ने ठाढ़ी गांव पहुंच कर सावन कुमार व अन्य की विवादित जमीन का निरीक्षण किया. दोनों पक्षों को 24 नवंबर को चितरा थाना में आने को निर्देश दिया गया. वहीं लखना गांव की जमीन विवाद को सुलझाया गया. मौके पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, प्रभारी सीआइ ब्रजेंद्र चौबे, अमरेश झा, सुबल पत्रलेख, सुरैया बानू, सहायक अनिल कुमार दास, राजेंद्र देहरी, धर्मेद्र पासवान आदिमौजूद थे.