कई जोड़ों की दोबारा हुई शादी

– कन्यादान योजना में लाभुकों के चयन में हुई अनदेखी – कई जोड़ों ने साल भर पहले लिये थे फेरे – आनन–फानन में लाभुकों का चयन देवघर : विकास उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. इसमें मंत्री सुरेश पासवान ने लाभुकों के बीच चेक वितरण किया. लेकिन इस विवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 3:40 AM

– कन्यादान योजना में लाभुकों के चयन में हुई अनदेखी

– कई जोड़ों ने साल भर पहले लिये थे फेरे

– आननफानन में लाभुकों का चयन

देवघर : विकास उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. इसमें मंत्री सुरेश पासवान ने लाभुकों के बीच चेक वितरण किया. लेकिन इस विवाह कार्यक्रम में लाभुकों के चयन में भारी गड़बड़ी सामने आयी. विवाह में कई ऐसे जोड़े शामिल थे, जिनकी शादी पूर्व में हो चुकी थी.

लेकिन विकास उत्सव में लाभुकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य राशि की बंदरबांट करने के लिए आननफानन में नियमों को ताक पर रख कर लाभुकों का चयन कर लिया गया. लगभग 30 जोड़ों की शादी साल भर छह पूर्व हो चुकी थी. कई कन्याओं की मांग में सिंदूर तो सामूहिक विवाह कार्यक्रम के पहले ही थी.

Next Article

Exit mobile version