?????? ?????? ????? ?? ?????? ????? ????????? ?? ?????
एसकेपी विद्या विहार को सेकेंड बेस्ट परफॉरमेंस का खिताब संवाददाता, देवघर आरके मिशन विद्यापीठ देवघर में आयोजित इंटर स्कूल साइंस एग्जिविशन में एसकेपी विद्या विहार के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. इन्हें सेकेंड बेस्ट परफॉरमिंग स्कूल का अवार्ड दिया है. छात्रों के इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार में खुशी है. एग्जविशन में एसकेपी विद्या विहार […]
एसकेपी विद्या विहार को सेकेंड बेस्ट परफॉरमेंस का खिताब संवाददाता, देवघर आरके मिशन विद्यापीठ देवघर में आयोजित इंटर स्कूल साइंस एग्जिविशन में एसकेपी विद्या विहार के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. इन्हें सेकेंड बेस्ट परफॉरमिंग स्कूल का अवार्ड दिया है. छात्रों के इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार में खुशी है. एग्जविशन में एसकेपी विद्या विहार के छात्रों ने विज्ञान में ‘ह्दय कार्य पद्धति’ का नमूना एवं सामाजिक विज्ञान में ‘नारी सशक्तिकरण के विकासात्मक रूप’ का मॉडल प्रदर्शित किया गया था. वार्षिक समारोह में ग्रुप प्रतिभागी को सम्मानित किया गया था. प्रतिभागियों में छात्र राहुल, जीवेश, गौरव, अमन, किसलय, आदित्य, केशव, इषिता कुमारी, नितीन व रश्मि शामिल थीं. प्राचार्य सूरज मोहन लाल दास ने कहा कि छात्रों ने साबित कर दिया कि अन्य बड़े स्कूलों से हमारा विद्यालय कम नहीं है. सचिव उमाकांत सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने हमें गौरवांवित होने का अवसर प्रदान किया है. मौके पर शिक्षक डॉ डीपी बॉल, एसएन सिंह, बीके झा, विपुल मिश्रा, नरेंद्र पंजियारा आदि थे.
