?????? ???? ??? ??? ????????? ?? ???, ??? ????
आर्म्स एक्ट में जिप प्रत्याशी को जेल, भाई फरार मधुपुर. शहर के एसआर डालमियां रोड स्थित एक गराज में रविवार की रात करौं प्रखंड के भाग 18 से दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गोली चलने की घटना में सुशांत राय के बयान पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें जिप प्रत्याशी […]
आर्म्स एक्ट में जिप प्रत्याशी को जेल, भाई फरार मधुपुर. शहर के एसआर डालमियां रोड स्थित एक गराज में रविवार की रात करौं प्रखंड के भाग 18 से दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गोली चलने की घटना में सुशांत राय के बयान पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें जिप प्रत्याशी परमानंद सिंह उर्फ घुसकु सिंह व उसके बड़े भाई चांद सिंह को आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला करने व छिनतई का आरोपित बनाया गया है. घटना में पुलिस ने जिप प्रत्याशी परमानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि चांद सिंह अब भी फरार है. क्या है मामलासंजीव राय के गराज में दूसरे प्रत्याशी बलवीर राय के चचेरे भाई सुशांत राय, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण आदि तीन–चार लोग बैठे थे. आरोप है कि इसी क्रम में चांद सिंह व परमानंद एक सादे रंग के बोलेरो में वहां आये और गाली-गलौज करते हुए अपने रायफल से जानलेवा हमला किया व गोली चला दी. जिसमें सुशांत बाल–बाल बच गये. हो हल्ला होने पर गोली चलाने के बाद सभी भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची व एक खोखा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने लेडवा स्थित घर में छापेमारी कर परमानंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि एक पक्ष भाजपा के कायकर्ता हैं. जबकि दूसरा पक्ष जेएमएम का समर्थक माना जाता है.