हमारी कोशिश होगी कि हम छुट्टियों में इसे यहां शिफ्ट कर दें. एक साथ सारे विभागों को नहीं बल्कि हम चरणबद्ध तरीके से विभाग को यहां लायेंगे. उन्होंने बताया कि पहले चरण में दो बड़े विभाग और चार छोटे विभाग यहां लाये जायेंगे. कक्षाओं के लिए दो बड़े हॉल, दो छोटे हॉल तथा अन्य कमरों का इस्तेमाल किया जायेगा.
Advertisement
सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय: नये साल में विवि को मिलेगा नये परिसर का तोहफा
दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय का दिग्घी कैम्पस नये वर्ष के आगमन के साथ ही छात्रों से भी गुलजार रहेगा. स्नातकोत्तर केंद्र के छह विभाग जल्द ही दिग्घी कैम्पस में शिफ्ट हो जायेंगे. इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गयी है. कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि दिग्घी […]
दुमका/देवघर: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय का दिग्घी कैम्पस नये वर्ष के आगमन के साथ ही छात्रों से भी गुलजार रहेगा. स्नातकोत्तर केंद्र के छह विभाग जल्द ही दिग्घी कैम्पस में शिफ्ट हो जायेंगे. इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गयी है. कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि दिग्घी परिसर में विभागों के शिफ्ट होना सम्मान की बात होगी, क्योंकि जिनके लिए यह विश्वविद्यालय हैं, वे अब इसका उपयोग कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि इस कैम्पस में भव्य टीचिंग क्वार्टर तथा वीमेंस हॉस्टल बनकर लगभग तैयार हैं.
सभी संसाधनों का होगा इस्तेमाल
वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विभागों को कई सुविधाएं-संसाधन उपलब्ध कराया है, ताकि आधुनिक तरीके से आडियो-विजुअल तकनीक का उपयोग कर उन्हें शिक्षा दी जा सके. स्मार्ट बोर्ड सहित अन्य सुविधायें इस नये भवन में बेहतर ढंग से उपयोग में लायी जा सकेंगी, क्योंकि यहां जगह की कमी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement