?????? ????? ??? ????? 33 ??????? ???? ??? ????
बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक की कार्यशैली पर जतायी नाराजगीमनरेगा योजना में मात्र 33 प्रतिशत राशि हुई खर्चसोनारायठाढ़ी : फोटो है।सोनारायठाढ़ी. प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम ने मंगलवार को पंचायत के सभी पंचायत व रोजगार सेवक के साथ मंगलवार को बैठक की. दो घंटे चली बैठक में मनरेगा योजनाओं में लापरवाही को लेकर बीडीओ […]
बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक की कार्यशैली पर जतायी नाराजगीमनरेगा योजना में मात्र 33 प्रतिशत राशि हुई खर्चसोनारायठाढ़ी : फोटो है।सोनारायठाढ़ी. प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम ने मंगलवार को पंचायत के सभी पंचायत व रोजगार सेवक के साथ मंगलवार को बैठक की. दो घंटे चली बैठक में मनरेगा योजनाओं में लापरवाही को लेकर बीडीओ ने सबों की क्लास ली. बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत दिसंबर तक 2.40 लाख रुपये खर्च हो जाने थे. लेकिन, महज एक तिहाई राशि ही खर्च किये गये. सबसे खराब प्रदर्शन प्रखंड के जरका वन पंचायत का है. ब्रहमोतरा, बिंझा, समेत सभी पंचायतों की हाल एक जैसी ही है. बीडीओ ने सभी पंचायत व रोजगार सेवकों को काम में तेजी लाते हुए इसी माह में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सेवक रतन सिंह, हिरामणी मंडल, महेंद्र यादव, रोजगार सेवक पंकज शर्मा, पंकज कुमार,अरूण कुमार, महेंद्र वर्मा, संजय मरांडी, विभूति झा, प्रमोद मुर्मू, नंद नंदन समेत प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.खाद्य सुरक्षा में गड़बड़ी को लेकर आवेदनसोनारायठाढ़ी : फोटो है। सोनायठाढ़ी. खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम के समक्ष प्रखंड क्षेत्र के सेंकड़ों लोगों ने आवेदन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके नाम से खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं दिया गया है. साथ-ही कई लोगों का नाम भी कार्ड में छोड़ दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कार्ड में कई लाभुकों का नाम छुटा है. लाभुकों का आवेदन को ले लिया गया है. जांच कारके लाभुकों को राशन का लाभ दिया जाऐगा.