कर्मियों को धमका रहे हैं पूर्व अभियंता
वर्तमान अभियंता ने डीसी से की शिकायत, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
वर्तमान अभियंता ने डीसी से की शिकायत, कहा
देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन पीडब्ल्यूडी के देवघर प्रमंडल में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह व वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह के पदस्थापना की कलह में अभियंता कक्ष व रोकड़ शाखा का ताला 16 दिनों बाद भी नहीं खुला.
उमेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को भी सहायक अभियंता के कार्यालय में बैठकर कार्य निबटाये. इधर, श्री सिंह ने डीसी राहुल पुरवार को पत्र सौंप कर पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि जयप्रकाश सिंह जान-बूझ कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से पांच नवंबर से ही ताला बंद कर दिया है.
उमेश्वर प्रासाद सिंह का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा बात नहीं मानने पर जयप्रकाश सिंह तरह-तरह का परिणाम भुगतने की धमकी कर्मचारियों को दे रहे हैं.
उमेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार कर्मचारियों ने उन्हें बताया है कि जयप्रकाश कार्य करने से मना कर रहे हैं तथा वर्तमान कार्यपालक अभियंता का सहयोग नहीं करने का दबाव बना रहे हैं. रोकड़ कक्ष का ताला नहीं खुलने से महत्वपूर्ण कार्यो के अभिलेखों का निष्पादन बाधित है. उन्होंने डीसी से दंडाधिकारी की मौजूदगी में ताला खुलवाने का आग्रह किया है, इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा को भी दी गयी है.