???????????? ?? ?????? ???? ?????

प्रत्याशियों को मिलेगा टाइम स्लॉट किस पंचायत की कब होगी गिनती, पहले भेज दी जायेगी सूचना – मतगणना केंद्र के बाहर बेवजह नहीं लगेगी भीड़,संवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर बेजवह भीड़ नहीं लगने दी जायेगी. डीसी अरवा राजकमल अलग से इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:22 PM

प्रत्याशियों को मिलेगा टाइम स्लॉट किस पंचायत की कब होगी गिनती, पहले भेज दी जायेगी सूचना – मतगणना केंद्र के बाहर बेवजह नहीं लगेगी भीड़,संवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर बेजवह भीड़ नहीं लगने दी जायेगी. डीसी अरवा राजकमल अलग से इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसके तहत किस पंचायत के मतों की गिनती किस दिन व किस समय में शुरू होगा, यह सूचना प्रत्याशियों को मतगणना तिथि से पहले ही भेज दी जायेगी. इससे मतगणना केंद्र के बाहर बेवजह लोगों की भीड़ नहीं लगेगी. 13 से 18 दिसंबर तक होने वाली मतगणना में प्रत्येक प्रखंड में पंचायतवार मत पत्रों की गिनती होगी. इस दौरान किस दिन कौन-कौन पंचायतों की गिनती होगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था. मंगलवार को डीसी ने एक समीक्षा बैठक कर पंचायतावार नामों की सूची तैयार की. सूची के अनुसार क्रमवार पंचायतों की गिनती होगी. एक प्रखंड में जैसे-जैसे पंचायतों का निर्वाचन क्षेत्र संख्या होगा, उस अनुसार मतों गिनती होगी. ऐसी स्थिति में बेवजह लोगों की भीड़ लगने का झंझट ही खत्म हो जायेगा. जिस दिन पंचायत के मतों की गिनती होगी, उस दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता मतगणना केंद्र पहुंचेंगे. प्रत्याशियों को उनके निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से गिनती की तिथि व समय का टाइम स्लोट (निर्धारित समय) की सूचना पत्र द्वारा दी जायेगी. बुधवार को डीसी इस रुपरेखा पर अंतिम निर्णय लेंगे.

Next Article

Exit mobile version