जोखिम भरा है रात को पैसे निकालना
– आशीषकुंदन – बैंकों के एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे, नींद लेते हैं सुरक्षाकर्मी देवघर : जिले में अधिकांश बैंकों के एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. दिन भर तो अधिकांश बैंकों के एटीएम के बाहर कोई सुरक्षा रहती ही नहीं है. वहीं रात को भी कई बैंक एटीएम बिना सुरक्षा के […]
– आशीषकुंदन –
बैंकों के एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे, नींद लेते हैं सुरक्षाकर्मी
देवघर : जिले में अधिकांश बैंकों के एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. दिन भर तो अधिकांश बैंकों के एटीएम के बाहर कोई सुरक्षा रहती ही नहीं है. वहीं रात को भी कई बैंक एटीएम बिना सुरक्षा के ही संचालित हैं. बैंकों की सुरक्षा को लेकर लगातार जिले के पुलिस अधीक्षक बैठक आयोजित कर निर्देश भी देते रहे हैं. बावजूद इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है.
हाल ही में बंगलुरु शहर के एक एटीएम में महिला के साथ आपराधिक घटना हुई. बावजूद इसके न तो पुलिस सचेत हुई और न ही बैंक प्रबंधन ही जागा है. जो स्थिति है रात को अगर किसी एटीएम में किसी ग्राहक के साथ कोई अनहोनी हो जाय तो कुछ भी उपाय नहीं हो सकेगा.
एटीएम में अपराध होना आसान
देवघर प्रक्षेत्र से जुड़े प्राइवेट व सरकारी बैंकों के करीब सात दर्जन से अधिक एटीएम संचालित हैं. इसमें से करीब आधे एटीएम सेंटर में कोई सुरक्षा गार्ड का बंदोबस्त नहीं है. अगर एटीएम काउंटर में सुरक्षा गार्ड रहते भी हैं तो वे निहत्थे. एटीएम में रहने वाले सुरक्षा गार्ड रात की डय़ूटी में सोते रहते हैं.
रात को कई एटीएम सेंटर में प्रभात खबर की टीम ने विजिट किया. अधिकांश में सुरक्षा गार्ड नहीं थे. जहां थे, वहां गार्ड सो रहे थे, जो नजारा दिखा उसने सुरक्षा के दावों की कलई खोल दी है.