???????? ???? ???????? ?? ???? ??????? ?? ??????

बलपूर्वक जमीन घेराबंदी की थाना प्रभारी से शिकायतप्रतिनिधि, जसीडीह नगर थाना देवघर के रघुनाथपुर, झौंसागढ़ी के रहने वाले रमेश दत्त द्वारी ने जसीडीह थाना प्रभारी को अवेदन देकर जसीडीह के सिमरिया मौजा के खाता नंबर-23 के दाग नंबर 12,13 एवं 25 पर कतिपय भू-माफियाओं द्वारा बल पूर्वक जमीन घेराबंदी करने की शिकायत की. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:38 PM

बलपूर्वक जमीन घेराबंदी की थाना प्रभारी से शिकायतप्रतिनिधि, जसीडीह नगर थाना देवघर के रघुनाथपुर, झौंसागढ़ी के रहने वाले रमेश दत्त द्वारी ने जसीडीह थाना प्रभारी को अवेदन देकर जसीडीह के सिमरिया मौजा के खाता नंबर-23 के दाग नंबर 12,13 एवं 25 पर कतिपय भू-माफियाओं द्वारा बल पूर्वक जमीन घेराबंदी करने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि उक्त जमीन पर अनुमंडलाधिकारी देवघर द्वारा धारा-144 एवं 145 के तहत कार्रवाई कर जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है. जो अभी तक बरकार है. इसके बाद भी भू-माफियाओं द्वारा जबरन न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर सिमरिया मौजा के उक्त दाग नंबर पर कार्य कर घेराना चाहते है.

Next Article

Exit mobile version