??????? ?? ????? ?? ???? ???? ??? ???? ??????
नाबालिग का अपहरण कर जबरन मांग में डाला सिंदूर मधुपुर. थाना क्षेत्र के गोनैया में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरन मांग में सिंदूर डालने का मामला लड़की की मां ने दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव से ही कुछ दुरी पर पहाड़ी जंगल गयी हुई […]
नाबालिग का अपहरण कर जबरन मांग में डाला सिंदूर मधुपुर. थाना क्षेत्र के गोनैया में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरन मांग में सिंदूर डालने का मामला लड़की की मां ने दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव से ही कुछ दुरी पर पहाड़ी जंगल गयी हुई थी. इसी समय गत सोमवार को जीतु कुमार दास व पिंटू नामक दो युवकों ने पैशन प्रो बाइक में जबरन बिठा कर उसे अपहरण कर अपने साथ गोसुवा मंदिर ले गये. जहां जीतू कुमार ने जबरन सिंदूर डाल दिया. इसके बाद वहां आरोपित लड़की को अपने रिश्तेदार के यहां ले गया. मंगलवार अहले सुबह गोनैया के पंचायत भवन के पास लाकर लड़की छोड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ममता वाहन दुर्घटना ग्रस्त, एक घायल मधुपुर. शहर के बड़बाद मोहल्ला में ममता वाहन से ड्राइविंग सीखने के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें नरेश मंडल नामक युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि घटना के समय वाहन में मरीज नहीं था. वाहन के चालक ने एक युवक को वाहन चलाने सीखा रहा था. इसी क्रम वाहन अनियंत्रित हो गई और निकट के एक कोठी के दीवार से जा टकरा गई. घायल युवक नरेश शहर के भेडवा नवाडीह का बताया जाता है. मोहल्लेवासियों की मदद से जख्मी चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने वाहन संख्या डब्लूबी 02 ए /2263 को जब्त कर लिया है.