??????? ??? ?????, ???? ?? ?? ???? ??? ??????
शंकरपुर रेल हासदा, मृतक के घर नहीं जला चूल्हाअंतिम संस्कार में उमड़े आसपास के लोग देवीपुर फोटोशंकरपुर रेलवे स्टेशन पर गत सोमवार को ट्रेन हादसा में मारे गये तिलकधारी मंडल के देवीपुर थाना अंतर्गत पथलचपती आमाटील्हा स्थित घर में आज चूल्हा नहीं जला. तिलकधारी मंडल, उसकी पत्नी प्रेमलता देवी और पुत्री नीति कुमारी की मौत […]
शंकरपुर रेल हासदा, मृतक के घर नहीं जला चूल्हाअंतिम संस्कार में उमड़े आसपास के लोग देवीपुर फोटोशंकरपुर रेलवे स्टेशन पर गत सोमवार को ट्रेन हादसा में मारे गये तिलकधारी मंडल के देवीपुर थाना अंतर्गत पथलचपती आमाटील्हा स्थित घर में आज चूल्हा नहीं जला. तिलकधारी मंडल, उसकी पत्नी प्रेमलता देवी और पुत्री नीति कुमारी की मौत के बाद उसके घरों में मातमी सन्नाटा छाया रहा. मृतक के वृद्ध बाप 70 वर्षीय निलकंठ मंडल पोती 16 वर्षीय नेहा कुमारी और 12 वर्षीय नंदनी कुमारी के लालन पालन में जुटे हुए हैं. वहीं एक घायल 2 वर्षीय पोती लक्ष्मी कुमारी को सिमलतला के मामा अपने घर ले गये हैं. प्रशासन की ओर से देर शाम तक कोई मदद मुहैया नहीं करायी गयी है. कोई राजनेता भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आये. सोमवार की शाम को मृतक तिलकधारी मंडल, पत्नी प्रेमलता देवी और पुत्री नीति कुमारी के शव को गांव लाया गया तो गांव का माहौल और गमगीन हो गया. अजय नदी के पथलचपती पतारडीह घाट में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया . नीलकंठ मंडल ने तीनों को मुर्खाग्नि दी. गांव के आसपास के सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे. ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मृतक नीति कुमारी के विद्यालय पथलचपती के अध्यक्ष काशी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा की गयी. ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर के द्वारा कुछ महीनों के लिए पीड़ित परिवार को अनाज दिलाने, पारिवारिक लाभ, इंदिरा आवास और वृद्धा पेंशन आदि उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है. मौके पर शालीग्राम मंडल, भागवत मंडल, लखन मंडल, चौधरी मंडल, महेंद्र मंडल, अर्जुन मंडल, भरत यादव, कारू मंडल, महादेव साह, बबलू मंडल, युगल किशोर मंडल, विकास मंडल, लुटन दास आदि उपस्थित थे.