??? :: ????? ?? ???? ????? ????? ?? ?? ??? ????? // ????? ?? ????? ??????? ?? ?????? ?? ?????
ओके :: कोहरा के कारण घंटों विलंब से चल रही ट्रेन // कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेकअधिक विलंब से चलने के कारण अप पंजाब मेल हो गयी रद्दट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्री रहे परेशानप्रतिनिधि, जसीडीहपिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के बाद अब कोहरे का कहर शुरू हो गया है. […]
ओके :: कोहरा के कारण घंटों विलंब से चल रही ट्रेन // कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेकअधिक विलंब से चलने के कारण अप पंजाब मेल हो गयी रद्दट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्री रहे परेशानप्रतिनिधि, जसीडीहपिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के बाद अब कोहरे का कहर शुरू हो गया है. कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ने लगा है. मंगलवार को जसीडीह स्टेशन होकर चलनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की रात जसीडीह स्टेशन आने वाली 12332 डाउन हिमगिरी सुपर फास्ट करीब छह घंटे, 12316 डाउन अनन्या सुपरफास्ट नौ घटे, 13132 आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस 21 घंटे, 13006 डाउन पंजाब मेल 19 घंटे और बुधवार सुबह आनेवाली 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस करीब पांच घंटे,13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस नौ घंटे,12024 डाउन पटना-हावडा जनशताब्दी -45 मिनट, 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस 40 मिनट विलंब से पहुंची. जबकि आठ दिसंबर की रात आनेवाली 13005 अप पंजाब मेल को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के घंटों देर से चलने के कारण मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, बर्द्धवान, हावड़ा, झाझा, मोकामा, पटना, मुगलसराय आदि स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.