??? :: ????? ????? ????? ??

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीपत्नी को मायके से लाने कोर्ट से लगायी गुहारदेवघर. सीजेएम की अदालत में दुमका जिले के तालझारी थाना के बारा गांव निवासी कल्लू दास ने पीसीआर संख्या 1247/15 दाखिल किया है. इस मामले में पत्नी गुड़िया देवी के अलावा प्रदीप यादव व अगुवा गंधारी दास को आरोपित किया है. परिवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:00 PM

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीपत्नी को मायके से लाने कोर्ट से लगायी गुहारदेवघर. सीजेएम की अदालत में दुमका जिले के तालझारी थाना के बारा गांव निवासी कल्लू दास ने पीसीआर संख्या 1247/15 दाखिल किया है. इस मामले में पत्नी गुड़िया देवी के अलावा प्रदीप यादव व अगुवा गंधारी दास को आरोपित किया है. परिवादी ने कहा है कि उनकी शादी जमुनियाटांड़ गांव में गुड़िया देवी से हुई थी. कुछ दिनों तक ससुराल में रही अौर भागकर मायके चली गयी. विदाई के लिए ससुराल पहुंचा तो वहां पर उनकी जमकर धुनाई कर दी. घटना के दौरान शर्ट के पॉकेट से दो हजार रुपये जबरन छीनकर रखा लिया. वह जान बचाकर वापस आया और मुकदमा किया.—————-जमीन विवाद में महिला को पीट किया जख्मीदेवघर. जसीडीह थाना के छोटकी खंड़खार गांव निवासी सावित्री देवी ने पीसीआर संख्या 1245/15 सीजेएम की अदालत में दाखिल किया है. इस मामले में गांव के कलरू यादव, सुधीर यादव, धनेश्वर यादव, अमीन यादव, पिंकू यादव व प्रकाश यादव को आरोपित किया है. दर्ज परिवाद में खुलासा किया है कि जमीन को लेकर झंझट चल रहा था. आरोपितों ने लाठी व रड से परिवादिनी पर हमला किया और गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इस दौरान हजारों रुपये का सामान भी लेकर चल दिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है.——————-मारपीट के दो मामले दाखिलदेवघर. कुंडा थाना के सातर गांव निवासी आशीष कुमार ने शिकायतवाद संख्या 1244/15 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल कर गांव के ओम प्रकाश मिश्र, हेमंत कुमार मिश्र व ललित कुमार मिश्र को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपितों ने एकजुट होकर परिवादी के घर पर हमला कर दिया एवं रंगदारी में रुपयों की मांग की, जिसे देने से इनकार किया तो मारपीट कर जख्मी कर घर से कीमती सामान भी लूट लिया. इधर नगर थाना के रामरतन बख्शी रोड के रहने वाले कार्तिक राम ने शिकायतवाद दर्ज करा ऊपरतला हुगली कोलकाता निवासी सुरेश सिंह समेत तीन लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपितों ने मारपीट की एवं सामान लेकर चल दिया.—————-जानलेवा हमला करने का लगाया आरोपदेवघर. सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाना के हरकट्टा गांव निवासी नंदकिशोर चौधरी ने पीसीआर संख्या 1241/15 दर्ज करा गांव के रोहित तांती, आनंद बिहारी, बजरंगी मर्धा व संजीत तांती को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में उल्लेख है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. आरोपितों ने घातक हथियार से परिवादी के घर पर हमला कर दिया. विरोध जताने पर पिटाई घर से गहने व कपड़े लेकर चल दिये. —————–ठगी का लगाया आरोपदेवघर. वनांचल ग्रामीण बैंक सत्संग देवघर के शाखा प्रबंधक अमन कुमार जोशी ने शिकायतवाद संख्या 1238/15 सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर नगर थाना के हनुमान टिकरी मुहल्ला के चंदन कुमार सिंह को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित ने शाखा प्रबंधक के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर पैसों की ठगी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version