????? ???? ?? ????? ??????? ????? ??? ?????????
कोर्ट हाजत से गांजा बरामदगी मामले में प्राथमिकीदेवघर. कोर्ट हाजत से गांजा बरामदगी मामले में आरक्षी प्रह्लाद साह के आवेदन पर नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में काराधीन बंदी मधुपुर थाना क्षेत्र के चेचाली टोला पहरीडीह निवासी लक्ष्मण सिंह समेत उसके सरहज सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मांझी […]
कोर्ट हाजत से गांजा बरामदगी मामले में प्राथमिकीदेवघर. कोर्ट हाजत से गांजा बरामदगी मामले में आरक्षी प्रह्लाद साह के आवेदन पर नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में काराधीन बंदी मधुपुर थाना क्षेत्र के चेचाली टोला पहरीडीह निवासी लक्ष्मण सिंह समेत उसके सरहज सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मांझी गांव निवासी रीना देवी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि लक्ष्मण को मधुपुर थाना कांड संख्या 327/14 भादवि की धारा 302, 34 में एडीजे-2 के न्यायालय से पेशी के बाद कोर्ट हाजत लाया जा रहा था. उसी क्रम में आरोपित महिला ने उसे प्लास्टिक थैला दिया था, जिसमें कपड़ा सहित अन्य समान में छिपाकर गांजा रखा गया था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1051/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.