?????? ???? ????????? : ??? ????????? ??????? ?? ??? ?? ???

वृकोदर सिंह हत्याकांड : चार सजायाफ्ता उम्रकैद की सजा से बरी वरीय संवाददाता, रांचीउम्रकैद के सजायाफ्ता चार लोगों को झारखंड हाइकोर्ट से राहत मिल गयी है. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद हत्या के आरोपित अनिल मंडल, बासुकी मंडल, महेंद्र मंडल और रितू मंडल को बरी करने का आदेश दिया है. इन्हें देवघर एसकेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 11:15 PM

वृकोदर सिंह हत्याकांड : चार सजायाफ्ता उम्रकैद की सजा से बरी वरीय संवाददाता, रांचीउम्रकैद के सजायाफ्ता चार लोगों को झारखंड हाइकोर्ट से राहत मिल गयी है. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद हत्या के आरोपित अनिल मंडल, बासुकी मंडल, महेंद्र मंडल और रितू मंडल को बरी करने का आदेश दिया है. इन्हें देवघर एसकेपी विद्यालय के संचालक वृकोदर सिंह की हत्या के आरोप में निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी. निचली अदालत के फैसले को आरोपियों ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस पी पटनायक की खंडपीठ ने पांच दिनों तक चली सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी करने का निर्देश दिया. साथ ही सूचक की ओर से दायर रिविजन पीटिशन को भी खारिज कर दिया. सूचक ने निचली अदालत की ओर से 19 आरोपियों को रिहा करने के आदेश को चुनौती दी थी. साथ ही इन्हें भी उम्रकैद की सजा देने का आग्रह किया था. वृकोदर सिंह की हत्या 23 फरवरी 2003 को हुई थी. निचली अदालत में 23 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चला था. वर्ष 2011 में निचली अदालत ने इसमें से 19 आरोपियों को रिहा करते हुए चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. अपीलकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी, एके कश्यप और संजीव ठाकुर ने पक्ष रखा.

Next Article

Exit mobile version