?????? ?? ???? ?????? ?? ????? ???

अभाविप ने किया कुलपति का पुतला दहनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघर स्नातक खंड-तीन वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टावर चौक पर कुलपति का पुतला दहन किया. नगर मंत्री विष्णुकांत ने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 12:57 AM

अभाविप ने किया कुलपति का पुतला दहनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघर स्नातक खंड-तीन वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टावर चौक पर कुलपति का पुतला दहन किया. नगर मंत्री विष्णुकांत ने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति हमेशा से देवघर के छात्रों का उपेक्षा करते रहे हैं. कुलपति के तानाशाह रवैये के विरोध में परिषद के कार्यकर्ता सभी कॉलेजों में उग्र आंदोलन करेंगे. अभाविप हर वक्त छात्रों की लड़ाई लड़ते रहेगा. नगर मंत्री ने कहा कि स्नातक खंड-तीन का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से छात्र दूसरे कॉलेजों अथवा संस्थान में दाखिल नहीं करा पा रहे हैं. इस मौके पर विशेष आमंत्रित सदस्य सौरभ पाठक, एएस कॉलेज अध्यक्ष राहुल झा, देवघर कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, नगर सह मंत्री सूरज झा, उपेंद्र यादव, राहुल सिंह, जीसीडीह नगर मंत्री मनीष सिंह, राजेंद्र कुमार, चिरंजीव मिश्रा, संतोष कुमार, प्रकाश महथा, शुभम भारद्वाज, सोमनाथ तिवारी, चंद्रकांत कुमार, राहुल कुमार, ज्ञान रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version