हैदराबाद की एजेंसी तैयार करेगी जमुनाजोर की डीपीआर
देवघर : बहुप्रतिक्षित जमुनाजोर के जीर्णोद्धार का काम जल्द शुरू होगा. नगर निगम की पहल पर मंगलवार को हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स दारा साव के प्रोजेक्ट मैनेजर वीवीएन मूर्ति ने नगर निगम के सीइओ एके पांडेय एवं तकनीकी टीम के साथ जमुनाजोर का स्थलीय निरीक्षण किया. स्थलीय निरीक्षण के बाद सीइओ एवं तकनीकी टीम के […]
देवघर : बहुप्रतिक्षित जमुनाजोर के जीर्णोद्धार का काम जल्द शुरू होगा. नगर निगम की पहल पर मंगलवार को हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स दारा साव के प्रोजेक्ट मैनेजर वीवीएन मूर्ति ने नगर निगम के सीइओ एके पांडेय एवं तकनीकी टीम के साथ जमुनाजोर का स्थलीय निरीक्षण किया.
स्थलीय निरीक्षण के बाद सीइओ एवं तकनीकी टीम के साथ एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मीटिंग कर डीपीआर के लिए आवश्यक जानकारी एकत्रित की. सीइओ एके पांडेय ने बताया कि जमुनाजोर के जीर्णोद्धार के लिए एक से दो माह में एजेंसी द्वारा डीपीआर तैयार की जायेगी. डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर निकाला जायेगा.
टेंडर फाइनल होने के बाद धरातल पर काम शुरू हो जायेगा. योजना के तहत जमुनाजोर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जमुनाजोर के बीच से जोरिया का बहाव होगा. साइड में लोगों के आवागमन के लिए फुटपाथ तैयार किया जायेगा. इससे पहले जमुनाजोर की साफ-सफाई एमपी एवं मेयर के प्रयास से आरंभ हुआ था.