??? :: ???? ?????? ??? ??? ?? ??????? ?? ??????? // ???? ?? ?????? ?????? ???? ?? ???? ???????
ओके :: गुरु गोष्ठी में हुई कई योजनाओं की समीक्षा // मीनू के अनुसार एमडीएम देने का दिया निर्देशबीइइओ ने बारी-बारी से योजनाओं की संकुलवार की समीक्षादो दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का दिया निर्देश फोटोः-1 बैठक करती बीइइओ प्रतिनिधि, पालोजोरी बुधवार को अनारकली उच्च विद्यालय सभागार में बीइइओ मरसीला सोरेेन की अध्यक्षता […]
ओके :: गुरु गोष्ठी में हुई कई योजनाओं की समीक्षा // मीनू के अनुसार एमडीएम देने का दिया निर्देशबीइइओ ने बारी-बारी से योजनाओं की संकुलवार की समीक्षादो दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का दिया निर्देश फोटोः-1 बैठक करती बीइइओ प्रतिनिधि, पालोजोरी बुधवार को अनारकली उच्च विद्यालय सभागार में बीइइओ मरसीला सोरेेन की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी हुई. इसमें बीपीओ नारायण मंडल भी मौजूद थे. गोष्ठी में बुनियाद, एमडीएम, सिविल वर्क, शौचालय, पोषाक वितरण,लक्ष्मी योजना आदि की समीक्षा की गयी. बीइइओ ने विद्यालय संयोजक को अविलंब प्रयास व बुनियाद कार्यक्रम की रिपोर्ट संकुल साधनसेवी के माध्यम से बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान शौचालय को क्रियाशील बनाने, मीनू के अनुसार एमडीएम देने की हिदायत दी गयी. दो दिनों के अंदर पोशाक वितरण की उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा जमा करने, स्कूल कीट की राशि के लिए बच्चों का खाता संख्या जमा करने, लक्ष्मी योजना के तहत एससी व एसटी छात्राओं की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर रिसोर्स टीचर सागर मोहन दास, जितेंद्र कुमार, लेखापाल सुदीप कुमार, प्रधानाध्यापक यमुना राय, गोपाल मंडल, कुमार प्रणव, शिवशंकर मरांडी, बिनोद गुप्ता, स्नेह किशोर, रीता कुमारी, बहादी सोरेन, नत्यिानंद झा, सुधीर राय, परेश चन्द्र राय आदि मौजूद थे.