??????? ????? ??? 32 ????? ???? ??????
रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहफोटो संख्या–2,3मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज परिसर में बुधवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मधुपुर कॉलेज के डा. रामतपस्वी सिंह ने किया. शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया. मौके […]
रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहफोटो संख्या–2,3मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज परिसर में बुधवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मधुपुर कॉलेज के डा. रामतपस्वी सिंह ने किया. शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया. मौके पर कॉलेज के सचिव इमरान अंसारी ने कहा कि रक्तदान एक जीवन दान है. रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान दिया जा सकता है. लोगों को रक्तदान करना चाहिए. इससे लोगों को फायदा मिलता है. इस अवसर पर अनिल प्रसाद, आज्ञा कुमार सिंह, पारस नाथ अम्बे, प्रेमलता मुर्मू आदि बैंक अधिकारी समेत कॉलेज के डा. शहनवाज, मुकेश कुमार सिंह, अन्नु जलान, संदीप गुप्ता, फैयाज, मुरली आदि मौजूद थे.