?????????? ??? ???? ?????? ??????? ?????????
पुनर्मतदान में नहीं रहेंगे स्थानीय पदाधिकारीदेवघर. सारठ प्रखंड के पड़ुवा मतदान केंद्र 308 में 12 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. इस चुनाव में प्रशासन कोई भी विवाद नहीं पड़ना चाहता है. बूथ संख्या 308 में चुनाव में कोई स्थानीय पदाधिकारियों डयूटी में नहीं लगाये जायेंगे. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि चुनाव में वरीय दंडाधिकारी शशि […]
पुनर्मतदान में नहीं रहेंगे स्थानीय पदाधिकारीदेवघर. सारठ प्रखंड के पड़ुवा मतदान केंद्र 308 में 12 दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. इस चुनाव में प्रशासन कोई भी विवाद नहीं पड़ना चाहता है. बूथ संख्या 308 में चुनाव में कोई स्थानीय पदाधिकारियों डयूटी में नहीं लगाये जायेंगे. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि चुनाव में वरीय दंडाधिकारी शशि प्रकाश झा व मधुपुर सीओ होंगे. पीठासीन पदाधिकारी करौं बीडीओ व पालोजोरी बीडीओ होंगे. मधुपुर एसडीओ व एसडीपीओ को 12 दिसंबर को चुनाव कार्य से मुक्त रखा गया है.