?????? ?? ???? ?? ?? ????? ????
नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों को शिफ्ट करने के प्रति रेल प्रशासन उदासीनडीआरएम के आदेश की भी परवाह नहींपुराने सर्कुलेटिंग एरिया में आये दिन लग जाता है जामजाम के कारण कई यात्रियों की छूट जाती है ट्रेनतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीहआसनसोल डिवीजन के डीआरएम के आदेश के बाद भी जसीडीह स्टेशन परिसर […]
नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों को शिफ्ट करने के प्रति रेल प्रशासन उदासीनडीआरएम के आदेश की भी परवाह नहींपुराने सर्कुलेटिंग एरिया में आये दिन लग जाता है जामजाम के कारण कई यात्रियों की छूट जाती है ट्रेनतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीहआसनसोल डिवीजन के डीआरएम के आदेश के बाद भी जसीडीह स्टेशन परिसर के पुराने सरकुलेटिंग से नया सरकुलेटिंग में वाहनों को शिफ्ट नहीं कराया गया. इस कारण आये-दिन पुराने सरकुलेटिंग एरिया व वाहन पड़ाव में जाम की स्थिति बन जाती है और रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन ने जसीडीह स्टेशन परिसर के पुराने सरकुलेटिंग एरिया व वाहन पड़ाव में बढ़ते वाहनों के दवाब एवं यात्रियों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए एक करोड़ से अधिक राशि आवंटित कर नया सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण कराया है. नया एरिया में लाईट की व्यवस्था कर टिकट बुकिंग काउंटर भी खोला गया. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. नया सरकुलेटिंग एरिया कार्य पूरा होने पर डीआएम ने गत माह जसीडीह स्टेशन प्रबंधक एवं विभागीय पदाधिकारी को पुराने सरकुलेटिंग एरिया से सवारी लेकर चलनेवाले ऑटो आदि को नया सरकुलेटिंग में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. लेकिन नया सरकुलेटिंग में वाहनों को शिफ्ट कराने के प्रति रेल प्रशासन उदासीन बना हुआ है. कहते हैं स्टेशन अधीक्षक नये सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है. इस संबंध में डीसी से बात हुई थी. उन्होंने पंचायत चुनाव के बाद नये एरिया में वाहनों को शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया था. संभवत: दो-तीन दिन में वाहनों को शिफ्ट कर दिया जायेगा.जे़ पाठक, स्टेशन अधीक्षक, जसीडीह