??? :: ??????? ?? ????????? ? ?????????? ??????? ?????????? // ?????????? ?? ????? ????????? ????? ????

ओके :: महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनायेगा झारक्राफ्ट // झारक्राफ्ट का महिला प्रशिक्षण शिविर शुरूफोटो दिनकर के फोल्डर में झारक्राफ्ट के नाम से-बड़ी संख्या में महिलाएं ले रही है हिस्सा-90 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर-प्रशिक्षित होने के बाद मिलेगा काम-कुशलता के आधार पर मिलेगा मानदेय-18 से 40 उम्र की महिला ले रही है प्रशिक्षणसंवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:36 PM

ओके :: महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनायेगा झारक्राफ्ट // झारक्राफ्ट का महिला प्रशिक्षण शिविर शुरूफोटो दिनकर के फोल्डर में झारक्राफ्ट के नाम से-बड़ी संख्या में महिलाएं ले रही है हिस्सा-90 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर-प्रशिक्षित होने के बाद मिलेगा काम-कुशलता के आधार पर मिलेगा मानदेय-18 से 40 उम्र की महिला ले रही है प्रशिक्षणसंवाददाता, देवघरनंदन पहाड़ शिल्प ग्राम में झारक्राफ्ट देवघर के तत्वावधान में महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में 18 से 40 वर्ष की महिलाएं प्रशिक्षण ले सकती हैं. शिविर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रशिक्षित महिलाओं को झारक्राफ्ट की ओर से काम भी दिया जायेगा. इस संबंध में मणिकांत कुमार ने बताया कि झारक्राफ्ट के एमडी एटी मिश्रा के दिशा-निर्देश में असहाय और गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर जीवन यापन करने के लिए झारक्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है. इसमें रेशम उत्पादन, रेशम सूत प्रशिक्षण, ऐपलिक कार्य, कांथा कार्य आदि काम सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं 10 से 15 हजार रुपये महीना आराम से कमा सकती है. प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन 50 रुपये भुगतान किया जायेगा. काम सिखने के बाद कुशलता के आधार पर मानदेय दिया जायेगा. यह अकुशल, कुशल और अति कुशल तीन ग्रेड में बंटा हुआ है. तीनों का मानदेय अलग-अलग रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version