??????? ????? ????? ?????? ??

श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह आज-पांच दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान-वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरी, बाल व्यास महाराज आदि करेंगे प्रवचनसंवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन देवघर के तत्वावधान में गुरुवार से श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. पांच दिनों धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा. कास्टर टाउन स्थित महिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:36 PM

श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह आज-पांच दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान-वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरी, बाल व्यास महाराज आदि करेंगे प्रवचनसंवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन देवघर के तत्वावधान में गुरुवार से श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. पांच दिनों धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा. कास्टर टाउन स्थित महिला विकास मंडल एवं सतसंग भवन संत वाणी, रात्रि जागरण, बाबा, मां, बाई पन्ना का पूजन, भावांजलि व सामूहिक गीता पाठ किया जायेगा. इसमें वाराणसी के स्वामी बिदेहानंद गिरी, बाल व्यास महाराज आदि प्रवचन करेंगे. प्रवचन प्रतिदिन तीन बजे शुरू होगा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष ज्ञानवती बाजला, मंत्री कुंजलता छावछरिया आदि जुटी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version