??? :: ???????? ????? ?? ????? ????? ?? ?????? ??????
ओके :: मधुमक्खी काटने से वृद्ध महिला की स्थिति बिगड़ीफोटो अजय में बुजुर्ग महिला.देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मधुमक्खी काटने से 90 वर्षीय बुजुर्ग बेचुवा देवी जख्मी हो गयी है. बकरी चरान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस घटना से वृद्धा की हालत काफी खराब हो गयी. परिजनों […]
ओके :: मधुमक्खी काटने से वृद्ध महिला की स्थिति बिगड़ीफोटो अजय में बुजुर्ग महिला.देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मधुमक्खी काटने से 90 वर्षीय बुजुर्ग बेचुवा देवी जख्मी हो गयी है. बकरी चरान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस घटना से वृद्धा की हालत काफी खराब हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर इमरजेंसी वार्ड में भरती कर दिया. वहां चिकित्सक की देखरेख में इलाज जारी है.