गोड्डा-दुमका के बच्चों के लिए एसी बस की व्यवस्था : सिन्हा

देवघर: माउंट लिटेरा जी स्कूल देवघर प्रबंधन ने सत्र 2014-15 में गोड्डा-दुमका के बच्चों के लिए भी डे-बोर्डिग की व्यवस्था की है. प्रतिदिन बच्चों के आने-जाने के लिए एसी बस का बंदोबस्त किया जायेगा. इसके लिए दोनों जिलों से 40-40 बच्चों का नामांकन होना जरूरी है. यह बातें स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 9:03 AM

देवघर: माउंट लिटेरा जी स्कूल देवघर प्रबंधन ने सत्र 2014-15 में गोड्डा-दुमका के बच्चों के लिए भी डे-बोर्डिग की व्यवस्था की है. प्रतिदिन बच्चों के आने-जाने के लिए एसी बस का बंदोबस्त किया जायेगा.

इसके लिए दोनों जिलों से 40-40 बच्चों का नामांकन होना जरूरी है. यह बातें स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा ने प्रेसवर्ता में कही. उन्होंने कहा कि आज जो लोग मेट्रो सिटी में रहते हैं. वहां बच्चों को घर से स्कूल आने-जाने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगता है. ऐसे में दुमका-गोड्डा के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए यह पहल की गयी है.

बसों में एलसीडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था होगी. बच्चों पर नजर रखने के लिए बस में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. आगामी सत्र में नर्सरी से वर्ग नवम तक में दाखिले के लिए दो दिसंबर से सिटी कार्यालय व स्कूल कार्यालय से दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में भी स्कूल के मासिक शुल्क में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी. जहां कहीं बड़ी गाड़ी जाने का रास्ता नहीं है. वहां छोटी गाड़ियों से ट्रांसपोटेशन की सुविधा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version