पालोजोरी में एक ही परिवार के दो को डेंगू
पालोजोरी: पालोजोरी मुख्य बाजार में रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोग आठ वर्षीय नेहा कुमारी व 14 वर्षीय राकेश कुमार शर्मा डेंगू से पीड़ित हैं. नेहा का इलाज दुमका तथा राकेश का इलाज भागलपुर में चल रहा है़. नेहा कुमारी मुख्य बाजार निवासी नागेश्वर शर्मा की पुत्री व राकेश भांजा है. श्री शर्मा ने […]
पालोजोरी: पालोजोरी मुख्य बाजार में रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोग आठ वर्षीय नेहा कुमारी व 14 वर्षीय राकेश कुमार शर्मा डेंगू से पीड़ित हैं. नेहा का इलाज दुमका तथा राकेश का इलाज भागलपुर में चल रहा है़.
नेहा कुमारी मुख्य बाजार निवासी नागेश्वर शर्मा की पुत्री व राकेश भांजा है. श्री शर्मा ने बताया कि शुरू में दोनों बच्चे तेज बुखार से ग्रसित थे. स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चों को दुमका ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने डेंगू की पुष्टि की. नेहा का इलाज दुमका में ही शुरू कर दिया गया, जबकि राकेश को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने की सलाह दी.
नागेश्वर ने बताया कि दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है. इधर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने बताया कि विभाग को डेंगू की जानकारी नहीं है़ जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि देवघर जिला का वातावरण डेंगू के अनुकूल नहीं है. केस बाहर का भी हो सकता है़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया जायेगा. डॉ रंजन ने डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग, जलजमाव नहीं होने देने, फ्रिज व कूलर का पानी नियमित अंतराल में बदलने की सलाह दी है.