यूनियन की बैठक के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सहायक विद्युत अभियंता को भी सौंपा गया. शाखा सचिव अशोक कुमार साह ने कहा कि विद्युत कामगारों की मांगें वर्षों से लंबित है.
मानव दिवस कर्मियों को कार्यरत संख्या के अनुरूप पूर्ण पारिश्रमिक का ससमय भुगतान करें, मानव दिवस कर्मियों एवं अनुबंध कर्मियों को इपीएफ एवं इएसआइ की कटौती एवं खाता संख्या का आवंटन करें, सभी शक्ति उपकेंद्रों में सहायकों का पदस्थापन करें, कर्मचारियों का लंबित अधिकाल का भुगतान करें, श्रावणी मेला में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों को भुगतान करें, आवासीय कॉलोनी का मरम्मत आदि मांगें है.