घने कोहरे के चादर में लिपटी देवनगरी, घरों में दुबके रहे लोगफोओ संजीव में री नेम है़प्रतिनिधि, देवघरबाबानगरी की सुबह गुरुवार को कोहरे से लिपटी रही. शाम के बाद चली ठंडी हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया. सुबह करीब 10 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहा. कोहरे में लिपटने के कारण बाबा मंदिर व शिवगंगा तालाब की अदभूत खुबसूरती से लोग सहसा आकर्षित हो रहे थे. ठंड की वजह से लोग शिवगंगा घाट से लेकर मंदिर परिसर तक अलाव तापते व घरों में दुबके नजर आये. मंदिर में भीड़ भी कम रही. कोहरे का आलम यह था कि सौ मीटर की दूरी से भी सामने की चीजें स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रही थीं. ठंड बढ़ने से हर कोई परेशान है. सबसे ज्यादा दिक्कत नौनिहालों को उठानी पड़ रही है. कोहरे के कारण सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मॉर्निंग वाक करने निकले लोगों को भी सुबह में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ————————————-घने काेहरा से ट्रेनों की गति में लगा ब्रेक, दो ट्रेन रद्द व कई ट्रेन चली घंटों विलंब से तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह घने कोहरे की वजह से गुरुवार को दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली 13132 डाउन आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस तथा 22643 अप कोचिन-पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. जबकि 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब 10 घंटे, 12304 डाउन दिल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट पूर्वा आठ घंटे, 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस सात घंटे, 13510 डाउन गोंडा-आसनसोल सात घंटे, 13007 अप तूफान एक्स करीब तीन घंटे से अधिक विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने के कारण मधुपुर, जामताड़ा, आसनसोल, हावड़ा आदि स्टेशनों के यात्रियों को जसीडीह स्टेशन में घंटों इंतजार करना पड़ा.
??? ????? ?? ???? ??? ????? ???????, ???? ??? ????? ??? ???
घने कोहरे के चादर में लिपटी देवनगरी, घरों में दुबके रहे लोगफोओ संजीव में री नेम है़प्रतिनिधि, देवघरबाबानगरी की सुबह गुरुवार को कोहरे से लिपटी रही. शाम के बाद चली ठंडी हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया. सुबह करीब 10 बजे तक आसमान में कोहरा छाया रहा. कोहरे में लिपटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement