????? ????????? : ?????? ???? ????, ??????? ?????? ??? ???? ??? ??????

किशुन हत्याकांड : रिमांड अवधि पूरी, न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपित- आरोपितों से कुछ खास हाथ नहीं लग सका पुलिस को- किशुन हत्याकांड में तीन आरोपित अब भी हैं फरार- बहुत जल्द उन तीनों के खिलाफ इश्तेहार लेने के लिए पुलिस कोर्ट में देगी अर्जीसंवाददाता, देवघरकिशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों सुरेश यादव सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:46 PM

किशुन हत्याकांड : रिमांड अवधि पूरी, न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपित- आरोपितों से कुछ खास हाथ नहीं लग सका पुलिस को- किशुन हत्याकांड में तीन आरोपित अब भी हैं फरार- बहुत जल्द उन तीनों के खिलाफ इश्तेहार लेने के लिए पुलिस कोर्ट में देगी अर्जीसंवाददाता, देवघरकिशुन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों सुरेश यादव सहित राबो यादव उर्फ रविंद्र यादव व मंगल यादव की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी हो गयी. रिमांड अवधि में इन आरोपितों ने पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. इन आरोपितों को नगर पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के बाद कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताते चलें कि तीनों आरोपितों को नगर पुलिस ने सोमवार को ही कोर्ट के आदेश पर तीन दिनों की रिमांड पर लाया था. रिमांड अवधि में इन आरोपितों से कई राउंड पूछताछ की गयी. इस मामले में पूर्व में ही एक नामजद काराधीन आरोपित लक्ष्मी यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पुलिस के अनुसार मामले के आरोपित सुरेश यादव, राबो यादव उर्फ रविंद्र यादव व मंगल यादव ने कोर्ट में 23 नवंबर को सरेंडर किया था. जानकारी हो कि आठ नवंबर की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सत्संग आश्रम के समीप पक्की सड़क किनारे बसमता निवासी किशुन यादव (55) की धरदार हथियार समेत बम व गोली से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र संजय के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 979/15 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. मामले में लक्ष्मी प्रसाद यादव समेत राजेश यादव, विकास यादव, छज्ञेटेलाल यादव, राबो उर्फ रविंद्र यादव, सुरेश कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. तीन आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार लेने की तैयारीकिशुन हत्याकांड के तीन आरोपित राजेश यादव, छोटेलाल यादव व विकास यादव अब भी फरार चल रहे हैं. इन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अब पुलिस इन तीनों आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार लेने की तैयारी में है. इसके लिए बहुत जल्द ही कांड के आइओ द्वारा कोर्ट में अर्जी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version