?????????? ???? ?? ????? ?????? ?? ?????
मानवाधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन फोटो संख्या-11,12मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर पंचायत भवन में स्वयं सेवी संस्था संवाद के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर समाज में बेटी का अधिकार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर अबरार ताबिंदा ने बताया कि मानवाधिकार संगठन लोगों को उनके अधिकारों […]
मानवाधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन फोटो संख्या-11,12मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर पंचायत भवन में स्वयं सेवी संस्था संवाद के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर समाज में बेटी का अधिकार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर अबरार ताबिंदा ने बताया कि मानवाधिकार संगठन लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने का काम करती है. उन्होंने उपस्थित लोगों को महिला अधिकार, खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा, बाल संरक्षण, एसपीटी एक्ट आदि के बारे में जानकारी दिया. कहा कि समाज में महिलाओं का योगदान व महत्व के बारे में भी जानकारी दिया. गोष्ठी में आसपास के गांव से महिला व बच्चें शामिल हुए. गोष्ठी में जगदीश वर्मा, जैबुल निशा, सबेरा बीबी, सुनिता मुर्मू, जही खातुन, जुही खातुन, रबीदा खातुन, रूकमनी देवी, सामोली किस्कू, बाहामूनी टुडू, चुडकी बास्की, सगोरी हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.