????? ?? ???????????? ?? ???? ???????

बीडीओ ने प्रत्याशियों को दिये प्रपत्रफोटो करौं सेकरौं. प्रखंड कार्यालय कृषि सभागार में बीडीओ अखिलेश कुमार ने पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ बैठक किया. बीडीओ ने बताया कि प्रपत्र 40 प्रत्याशियों के बीच दिया गया. जिसमें मतगणना व समय उल्लेख है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी तरह की लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:10 PM

बीडीओ ने प्रत्याशियों को दिये प्रपत्रफोटो करौं सेकरौं. प्रखंड कार्यालय कृषि सभागार में बीडीओ अखिलेश कुमार ने पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ बैठक किया. बीडीओ ने बताया कि प्रपत्र 40 प्रत्याशियों के बीच दिया गया. जिसमें मतगणना व समय उल्लेख है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. निष्पक्ष, पारदर्शी व साफ -सुथरी मतगणना कराने में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किया गया है. बैठक के प्रथम दिन बारा, पाथरोल, सिरसा, टेकरा, कसैया, बघनाडीह व बदिया पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, रोहित महतो, उत्तम सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version