??? ????? ?? ???? ????? ???? ???? : ????

तीन दिनों के अंदर शिफ्ट होगा वाहन : डीसीप्रभात इंपैक्ट- जसीडीह स्टेशन के समीप नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहन शिफ्ट करने को लेकर डीसी ने एसडीओ एसएम के साथ की बैठकसंवाददाता, देवघर जसीडीह स्टेशन के समीप नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों की शिफ्टिंग तीन दिनाें के अंदर होगी. गुरुवार को डीसी अरवा राजकमल ने एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:43 PM

तीन दिनों के अंदर शिफ्ट होगा वाहन : डीसीप्रभात इंपैक्ट- जसीडीह स्टेशन के समीप नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहन शिफ्ट करने को लेकर डीसी ने एसडीओ एसएम के साथ की बैठकसंवाददाता, देवघर जसीडीह स्टेशन के समीप नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों की शिफ्टिंग तीन दिनाें के अंदर होगी. गुरुवार को डीसी अरवा राजकमल ने एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता व जसीडीह स्टेशन मास्टर जे पाठक के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने एसडीओ को रेल प्रशासन से काेर्डिनेट कर तीन दिनों के अंदर नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि नये सरकुलेटिंग एरिया में टेंपो व कॉर्मशियल वाहन को शिफ्ट किया जायेगा व यहां से संचालन होगा. पुराने सरकुलेटिंग एरिया में केवल वीआइपी सिक्यूरिटी वाले वाहन ही लगेंगे व यात्रा की सुविधा के लिए मेडिकल संबंधित वाहन लगेगा. उन्होंने स्टेशन मास्टर को निर्देश दिया कि पुराने सरकुलेटिंग एरिया के समीप टिकट काउंटरों की संख्या कम कर नये सरकुलेटिंग एरिया के समीप बनाये गये टिकट काउंटरों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाये. ताकि यात्रियों को सुविधा प्रदान किया जा सके. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर व बाहर में नये वाहन पड़ाव तक जाने का सूचना पट्ट लगाया जाये. मालूम हो कि प्रभात खबर ने नये सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों की शिफ्टिंग नहीं किये जाने से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने बैठक बुलायी.

Next Article

Exit mobile version