?????? ?? ??? ????? ????? ?? ???? ???? ??????? ?? ????? ???? ???
एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मतगणना के बाद विवाद बढ़ने के आसार वाले क्षेत्र पर रहेगी पैनी नजर – मतगणना में पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त पर हुई चर्चा- पेंडिंग केस, वारंट, कुर्की आदि डिस्पोजल के दिये गये निर्देशफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरएसपी ए विजयालक्ष्मी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर […]
एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक मतगणना के बाद विवाद बढ़ने के आसार वाले क्षेत्र पर रहेगी पैनी नजर – मतगणना में पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त पर हुई चर्चा- पेंडिंग केस, वारंट, कुर्की आदि डिस्पोजल के दिये गये निर्देशफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरएसपी ए विजयालक्ष्मी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. मुख्य तौर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद जिन इलाकों में विवाद बढ़ने के आसार हैं, उन इलाकों को चिह्नित कर उससे निबटने के उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही इन स्थिति से निबटने के लिए आसपास के थानेदार एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं से निजात पायें. इसके अलावा पेंडिंग केस, वारंट, कुर्की आदि के शीघ्र डिस्पोजल का आदेश दिया गया. मतगणना के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. वहीं अपराध नियंत्रण में व विधि व्यवस्था में बेहतर कार्य करने वाले कई थाना प्रभारियों को प्रोत्साहित भी किया गया. मौके पर देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे.