?????? ?? ????????? ?? ?????????? ?????? ?? ??????

पतंजलि के प्रतिवेदन पर दंडाधिकारी पहुंचे आर मित्रा फोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरपतंजलि की शिकायत पर देवघर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार को आर मित्रा परिसर भेजा. स्कूल परिसर का भ्रमण कर जांच की. विद्यालय परिसर में शराब की बोतल, मीट, मछली के कांटे आदि कई आपत्तिजनक सामान बिखरा मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:17 PM

पतंजलि के प्रतिवेदन पर दंडाधिकारी पहुंचे आर मित्रा फोटो दिनकर के फोल्डर में संवाददाता, देवघरपतंजलि की शिकायत पर देवघर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार को आर मित्रा परिसर भेजा. स्कूल परिसर का भ्रमण कर जांच की. विद्यालय परिसर में शराब की बोतल, मीट, मछली के कांटे आदि कई आपत्तिजनक सामान बिखरा मिला. उन्होंने प्रिंसिपल वीरभद्र पांडेय, पतंजलि जिला युवा प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल आदि के साथ बैठक कर परिसर में आने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी ली. प्रिंसिपल से गेट लगवाने व नगर थाना को रात्रि गश्ती स्कूल परिसर में लगाने का निर्देश दिया. इधर, पतंजलि योग समिति देवघर शाखा के अध्यक्ष औंकार प्रसाद की जन्मदिन पर परिसर में पौधारोपण सह हवन कार्यक्रम किया गया. इसमें फलदार पौधा लगाया गया तथा लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की सलाह दी. मौके पर जिला संयोजक उमाकांत पांडेय, युवा प्रभारी अनुज वर्णवाल, कुलदीप महतो, वीर बहादूर ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, विजय राय, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version