????? ????? ?????? ?? ?????? ?????? ??

स्टेट क्रॉस कंट्री का ट्रायल रविवार को-अंडर-16, 18, 20 व ओपेन चार वर्गों में होगा आयोजन-केके स्टेडियम में सुबह साढ़े छह बजे से होगा शुरू-उम्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य-अलग-अलग ग्रुप में दौड़ की दूरी होगी अलग-अलग संवाददाता, देवघरजिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्टेट क्रॉस कंट्री का आयोजन रविवार 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:09 PM

स्टेट क्रॉस कंट्री का ट्रायल रविवार को-अंडर-16, 18, 20 व ओपेन चार वर्गों में होगा आयोजन-केके स्टेडियम में सुबह साढ़े छह बजे से होगा शुरू-उम्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य-अलग-अलग ग्रुप में दौड़ की दूरी होगी अलग-अलग संवाददाता, देवघरजिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्टेट क्रॉस कंट्री का आयोजन रविवार 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसमें चयनित खिलाड़ी जामताड़ा में आयोजित अंतर जिला दौड़ में हिस्सा लेंगे. वहां 20 को दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में राहुल कुमार ने बताया कि केके स्टेडियम में सुबह साढ़े छह बजे ट्रायल शुरू होगा. इसमें अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 व ओपेन चार वर्गों में दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग दौड़ की दूरी तय की गयी है. इसके तहत अंडर-16 में तीन किलोमीटर, अंडर-18 में छह किलोमीटर, अंडर-20 में आठ किलोमीटर व ओपेन में 12 किलोमीटर दौड़ रखी गयी है. इच्छुक प्रतिभागियों को उम्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रखा गया है.