profilePicture

किसी के पक्ष में निष्ठा दिखायी तो आपराधिक कार्रवाई

देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसंबर से देवघर कॉलेज, मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाईस्कूल मधुपुर में शुरू होगी. इसके लिए गुरुवार से अनुमंडलवार गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों की प्रतिनियुक्ति पत्र तैयार कर इन्हें वितरित किया जा रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:12 AM

देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसंबर से देवघर कॉलेज, मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाईस्कूल मधुपुर में शुरू होगी. इसके लिए गुरुवार से अनुमंडलवार गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों की प्रतिनियुक्ति पत्र तैयार कर इन्हें वितरित किया जा रहा है.

मतदान प्रक्रिया की तरह मतगणना के लिए भी 10 फीसदी अतिरक्ति कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिन्हें मतगणना की बारीकियों, वैध व अवैध मतपत्रों की पहचान तथा मुहर के क्रम में मत से संबंधित अभ्यार्थी की पहचान आदि प्रशक्षिण दो पालियों दिया जा चुका है. उपायुक्त द्वारा गणना कार्य से जुड़े कर्मियों को मुख्य रुप से इस बात के लिए सचेत किया गया है कि वे मतगणना में पूर्ण रुप से निष्पक्षता बरते तथा किसी भी स्थिति में अपनी निष्ठा को किसी के पक्ष में प्रदर्शित नहीं करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जायेगी.

किस प्रखंड में कितने कर्मी : देवघर प्रखंड के मतगणना केन्द्र में 48 कर्मी, देवीपुर प्रखंड में 42 कर्मी, मोहनपुर प्रखंड में 42 कर्मी, सारवां प्रखंड में 42 कर्मी तथा सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड में 45 कर्मी कार्यरत रहेंगे. इसी तर्ज पर मधुपुर अनुमंडल के मधुपुर प्रखंड के मतगणना केंद्र में 45 कर्मी, करौं प्रखंड में 45 कर्मी, सारठ प्रखंड में 42 कर्मी, पालोजोरी प्रखंड में 42 कर्मी तथा मारगोमुण्डा प्रखंड में 45 कर्मी कार्यरत रहेंगे. मतगणना के प्रत्येक दिन अनुमंडल स्तर पर रेंडमाइजेशन द्वारा मतगणना कर्मियों का प्रखंड बदल दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version