110 ग्रामीणों व 104 मवेशी का इलाज
जसीडीह: जिला प्रशासन के निर्देश पर देवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के टेहुनिया गांव में शनिवार को पंचायत विकास पर्व सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. बीडीओ प्यारे लाल व मुखिया संतोषी शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया. बीडीओ श्री लाल ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का विकास व ग्रामीणों तक सुविधाओं को […]
जसीडीह: जिला प्रशासन के निर्देश पर देवघर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के टेहुनिया गांव में शनिवार को पंचायत विकास पर्व सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. बीडीओ प्यारे लाल व मुखिया संतोषी शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया. बीडीओ श्री लाल ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का विकास व ग्रामीणों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए इस शिविर को लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि गांव व ग्रामीणों की समस्याओं को शिविर के माध्यम से अवगत हो जिला प्रशासन तक पहुंचाया जाता है ताकि समस्याओं का निदान हो सके. प्रत्येक माह की 21 तारीख को सीएस कार्यालय में विकलांग सर्टिफिकेट बनाया जाता है. वहीं मुखिया संतोषी शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये इस शिविर का लाभ पंचायत के ग्रामीण अधिक से अधिक उठायें. शिविर में एक सौ दस ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
जबकि पशुचिकित्सक देव कुमार ने एक सौ मवेशी का इलाज किया. बीटीएम पवन कुमार ओझा ने किसानों को आलू के फसल में लगने वाली बीमारी व उससे बचाव के बारे में किसानों को जानकारी दी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे ने लोगों को कल्याण विभाग से मिलने वाली लाभ के बारे में कई जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों ने लाल कार्ड व बीपील कार्ड के लिए एक सौ 12 आवेदन, वृद्धा पेंशन के करीब 70 एवं 52 इंदिरा आवास के लिए आवेदन पदाधिकारी को दिये. इस अवसर पर उपमुखिया फूलमति देवी, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, पंचायत सेवक बालेश्वर रजक आदि उपस्थित थे.