????? ??? ???????? ?? ???? ???? ??????

हटाये गये कर्मियों ने शुरू किया कामकाजफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर नगर निगम देवघर में चापानल एवं विद्युत विभाग में कार्यरत 68 दैनिक वेतनभोगी को नगर आयुक्त के निर्देश पर हटा दिया गया था. डिप्टी मेयर नीतू देवी के हस्तक्षेप के बाद हटाये गये कर्मियों ने शुक्रवार से पुन: कामकाज शुरू कर दिया. कार्य से हटाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

हटाये गये कर्मियों ने शुरू किया कामकाजफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर नगर निगम देवघर में चापानल एवं विद्युत विभाग में कार्यरत 68 दैनिक वेतनभोगी को नगर आयुक्त के निर्देश पर हटा दिया गया था. डिप्टी मेयर नीतू देवी के हस्तक्षेप के बाद हटाये गये कर्मियों ने शुक्रवार से पुन: कामकाज शुरू कर दिया. कार्य से हटाये गये कर्मियों ने पुन: सेवा में लिये जाने की मांग डिप्टी मेयर से की थी. डिप्टी मेयर के सलाहकार सचिन चरण मिश्र ने बताया कि डिप्टी मेयर के निर्देश के बाद हटाये गये दैनिक वेतनभोगियों ने कामकाज शुरू करने के साथ-साथ अपना-अपना हाजिरी भी बनाया. मिली जानकारी के अनुसार चापानल मरम्मत के लिए 16 व बिजली की शिकायत के निबटारे के लिए 52 कर्मी दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले गुरुवार को डिप्टी मेयर ने कहा था कि दैनिक वेतनभोगियों को कार्य से हटाया जाना नियम के खिलाफ है. नगर आयुक्त ने मनमाना तरीके से दैनिक वेतनभोगियों को कार्य से मुक्त किया है. डिप्टी मेयर ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हटाये गये कर्मचारियों की सेवा पुन: नहीं ली गयी तो नगर निगम में तालाबंदी कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version