???? ???? ???? ?? ????? ???? ?? ????????? ????
दहेज लेकर शादी से इनकार करने की प्राथमिकी दर्ज- दूल्हा समेत माता-पिता, भाई, बहन व बहनोई को बनाया गया आरोपित- आरोपितों की खोज में पश्चिम बंगाल जायेगी नगर पुलिस की टीमसंवाददाता, देवघरदहेज के खातिर नगर थानांतर्गत सुरा तिलोना सत्संग नगर निवासी युवती की शादी टूटने के मामले में कपिलदेव मंडल के आवेदन पर नगर थाने […]
दहेज लेकर शादी से इनकार करने की प्राथमिकी दर्ज- दूल्हा समेत माता-पिता, भाई, बहन व बहनोई को बनाया गया आरोपित- आरोपितों की खोज में पश्चिम बंगाल जायेगी नगर पुलिस की टीमसंवाददाता, देवघरदहेज के खातिर नगर थानांतर्गत सुरा तिलोना सत्संग नगर निवासी युवती की शादी टूटने के मामले में कपिलदेव मंडल के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में पश्चिम बंगाल अंतर्गत 24 परगना जिले के कांटाडांगा सम्मेलन क्लब दुर्गा मठ के पीछे वार्ड-7 निवासी विभाष साव उर्फ विभाष समेत उसके पिता अभय साव, विभाष की मां, भाई शैलेन कुमार साव, शादीशुदा बहन व बहनोई को आरोपित बनाया गया है. कांड के आइओ नगर थाने के एसआइ श्रीकांत सिंह बनाये गये हैं. अब कांड के आइओ आरोपितों की खोज में छापेमारी हेतु पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में हैं. प्राथमिकी में जिक्र है कि कपिलदेव की बहन की शादी पश्चिम बंगाल अंतर्गत 24 परगना जिले के कांटाडांगा दुर्गामठ के समीप निवासी अभय साव के पुत्र विभाष साव से तय हुई थी. शादी बिना दहेज का होना तय हुआ था. दोनों पक्षों से सहमति के बाद कार्ड भी छप गया. लड़के वाले के दबाव पर शादी के लिये उनलोगों ने चेक से 40 हजार रुपया व नगद तीन लाख रुपया सहित लड़का को करीब 40 हजार रुपये की चेन अंगूठी भी दिया था. इधर पांच दिसंबर को अचानक आरोपितों ने मिल कर दहेज की रकम अतिरिक्त पांच लाख रुपया पूरा करने की बात कहा. अन्यथा इस शादी को तोड़ कर दूसरी लड़की से शादी करा लेने की धमकी दिया. इस दौरान कपिलदेव द्वारा मांगने पर उनलोगों ने रुपया, चेन व अंगूठी आदि वापस नहीं किया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1059/15 भादवि की धारा 406, 420, 120बी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.