??? ????? ???????? ??? ??????? ????? ?? ??? ???????
मां ललिता हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर का सफल अॉपरेशनदेवघर. मां ललिता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित मरीज का सफल अॉपरेशन किया गया, जो लगभग पांच सेंटीमीटर के आकार का था. इस आशय की जानकारी मां ललिता हॉस्पिटल प्रबंधन की अोर से चीफ को-अोर्डिनेटर डॉ भारती ने विज्ञप्ति जारी कर दी. […]
मां ललिता हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर का सफल अॉपरेशनदेवघर. मां ललिता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित मरीज का सफल अॉपरेशन किया गया, जो लगभग पांच सेंटीमीटर के आकार का था. इस आशय की जानकारी मां ललिता हॉस्पिटल प्रबंधन की अोर से चीफ को-अोर्डिनेटर डॉ भारती ने विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सर्जरी की पूरी प्रक्रिया दो घंटे तक चली. मरीज की स्थिति फिलहाल बेहतर दिख रही है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि तीन-चार दिनों के बाद मरीज को घर भेज दिया जायेगा. इस अॉपरेशन को सफल बनाने में डॉ राजेश रंजन, एनेस्थेसिया डॉ अनीमेश व डॉ अपर्णा ने अहम भूमिका निभायी.