जनता को मिली राहत

बाजार में नया आलू आने से कीमतें हुई कम, प्याज के भी दाम घटे देवघर : एक लंबे अरसे के बाद आलू के साथ कुछ सब्जियों के भाव कम हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से कीमतें बढ़ने से जनता कराह रही थी. लोग किलो की जगह पाव में सब्जियां खरीदने लगे थे. मामले को सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 3:05 AM

बाजार में नया आलू आने से कीमतें हुई कम, प्याज के भी दाम घटे

देवघर : एक लंबे अरसे के बाद आलू के साथ कुछ सब्जियों के भाव कम हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से कीमतें बढ़ने से जनता कराह रही थी. लोग किलो की जगह पाव में सब्जियां खरीदने लगे थे.

मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया. सरकार के कृषि सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों पर दबाव बनाते हुए सख्ती बरतने का निर्देश दिया. नतीजा सार्थक निकला. फिलहाल सब्जी मंडियों में आलू की कीमतों में मामूली ही सही गिरावट हुई है. फिलवक्त लाल आलू बाजार में 15-16 रुपये व नया आलू 18-20 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है.

इसका प्रभाव दूसरे अन्य सब्जियों के आइटम में देखने को मिल रहा है. सप्ताह भर पहले बैंगन 50 रुपये किलो तक जा पहुंचा था. अभी बैंगन 38-40 रुपये किलो बिक रहा है. इस वजह से गरीब तबके के लोगों की थालियों से सब्जी गायब हो गयी थी.

यह बढ़ोतरी दशहरे के बाद आये फैलिन चक्रवात के कारण सब्जियों की फसल डूब जाने के बाद सब्जी की आवक घट जाने तथा पश्चिम बंगाल से आलू की आवक पर रोक लग जाने के बाद ऐसा हुआ था. हालांकि बाजार धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है.

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

नये आलू की पैदावार ज्यादा होने व काला बाजारी करने वालों पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने की वजह से आलू की कीमतों पर थोड़ा अंकुश लगा है. इसका असर दूसरी सब्जियों पर भी दिखाई पड़ रहा है.

-गुलाम, सब्जी दुकानदार, कचहरी रोड

Next Article

Exit mobile version