जीएम के दौरा से पहले देखी व्यवस्था
जसीडीह : पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता 16 दिसंबर को निरीक्षण के लिए जसीडीह स्टेशन आयेंगे. यह जानकारी आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जीएम श्री गुप्ता रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा सहित स्टेशन, प्लेटफॉर्म व कार्यालयों आदि के रख-रखाव, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करेंगे. जीएम […]
जसीडीह : पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता 16 दिसंबर को निरीक्षण के लिए जसीडीह स्टेशन आयेंगे. यह जानकारी आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जीएम श्री गुप्ता रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा सहित स्टेशन, प्लेटफॉर्म व कार्यालयों आदि के रख-रखाव, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करेंगे.
जीएम के आने की सूचना पर जसीडीह स्टेशन, प्लेटफॉर्म, पैदलपुल, शेड, कार्यालयों आदि की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है. जीएम के दौरान को देखते हुए आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एनके सच्चान ने डिवीजन के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ शनिवार को डिवीजन के कई स्टेशनों का निरीक्षण कर जसीडीह स्टेशन पहुंचे.
इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन, प्लेटफाॅर्म, पुराना एवं नया सरकुलेटिंग एरिया, कार्यालयों आदि की साफ-सफाई, रख-रखाव का जायजा लेते पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान ऑटो चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा उर्फ नुनू झा डीआरएम से मिलकर पुराने पोर्टिको में ऑटो स्टैंड रहने देने की मांग की. लेकिन डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि नये पोर्टिको में ही ऑटो व कॉमर्शियल वाहन लगेंगे. पानी, शौचालय, यात्री शेड, नया स्टैंड को लेकर बोर्ड आदि लगाने की मांग की तो डीआरएम ने संबंधित पदाधिकािरयों को निर्देश दिया. मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेट पीके गुप्ता, सीनियर डीइएन टू एम के मीणा, टीआइ यूके चौधरी, जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.