13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुटी अनुयायियों की भारी भीड़, हुए कई कार्यक्रम

सत्संग आश्रम में मनायी गयी श्रीश्री बड़ दा की 105वीं जन्म तिथि देवघर : सतसंग आश्रम में श्रीश्री बड़ दा की 105वां जन्म तिथि महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. देश के अधिकांश प्रांतों से अनुयायी पहुंचे. […]

सत्संग आश्रम में मनायी गयी श्रीश्री बड़ दा की 105वीं जन्म तिथि
देवघर : सतसंग आश्रम में श्रीश्री बड़ दा की 105वां जन्म तिथि महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
देश के अधिकांश प्रांतों से अनुयायी पहुंचे. इसका शुभारंभ ब्रह्म मुहूर्त में गुरु किंकर पांडेय के नेतृत्व में वेद मांग्लिकी से की गयी. इसके उपरांत उषा कीर्तन निकाली गयी. इसमें गोपाल मंडल, योगेश वर्मन, काशीनाथ मंडल, हराधन बाउरी, भृगु राय आदि ने भजन-कीर्तन करते हुए सतसंग नगर का भ्रमण किया. सुबह 6:19 में श्रीश्री दादा के सानिध्य में ठाकुरबाड़ी में आशीर्वाणी पाठ, अमियग्रंथ पाठ आदि किया गया.
साढ़े सात बजे संगीतांजलि हुई. इसमें डा सपन कुमार मंडल, निखिल घटक,मधुरिमा व कार्तिक आदि ने एक से बढ़ कर एक संगीत की प्रस्तुति की. सुबह 9 बजे दादा के सानिध्य में नाम जाप, गुरु ग्रंथ साहिब पाठ, विश्व शांति हेतु स्वस्तयन महायज्ञ व ठाकुर पाठ की गयी. सुबह 10:45 में नारायण भट्टाचार्य व ब्रज किशोर साह के नेतृत्व में गरीबों के बीच अन्न-वस्त्र वितरण किया गया. इसके उपरांत सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण किया गया. इसमें डा सपन विश्वास, डा कीर्ति सुंदर, डा कुमार मधुप, डा एनके नायक, डा के मंडल आदि महती भूमिका निभायी. दिन के 12 बजे आनंद बाजार शुरू हुआ.
इसमें देश-विदेश से लगभग विशाल संख्या में आये अनुयायियों को कतार में बैठा कर भरपेट प्रसाद खिलाया गया. पुन: दिन के 4:58 में सामूहिक प्रार्थना शुरू की गयी.
इसके उपरांत प्रणाम, अमित ग्रंथ पाठ, नाम संकीर्तन व सतसंग का आयोजन किया गया. शाम 6:45 में मांगलिक अनुष्ठान के साथ श्रीश्री बड़ दा की पुण्य आविर्भाव लग्न की घोषणा की गयी. इसके साथ ही संगीत कार्यक्रम के साथ समापन की घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें