सदर अस्पताल इमरजेंसी ओपीडी के पीछे शेड में अज्ञात व्यक्ति की मौत
देवघर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी के पीछे शेड में पड़े अज्ञात पुरुष (48) की शनिवार सुबह में मौत हो गयी. उक्त व्यक्ति कई दिनों से वहां पड़ा था. बावजूद न ही वहां उसका इलाज हो सका और न ही उसे कोई भोजन देता था. ऐसे में आशंका है कि उसकी मौत इलाज व […]
देवघर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी के पीछे शेड में पड़े अज्ञात पुरुष (48) की शनिवार सुबह में मौत हो गयी. उक्त व्यक्ति कई दिनों से वहां पड़ा था. बावजूद न ही वहां उसका इलाज हो सका और न ही उसे कोई भोजन देता था. ऐसे में आशंका है कि उसकी मौत इलाज व भोजन के अभाव में हुई होगी.
उधर सूचना मिलते ही नगर थाने के ओडी पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा किये गये पंचनामा के अनुरूप उक्त अज्ञात व्यक्ति की मौत ठंड से हुई होगी. इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ सोबान मुर्मू का कहना है कि किसी ने उसे भरती नहीं कराया या न तो अस्पताल प्रबंधन की जानकारी में दिया. इस संबंध में अस्पताल दंडाधिकारी असीम कुमार सिन्हा ने कहा कि कब किसने उसे अस्पताल लाया जानकारी नहीं है.
इस संबंध में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उधर सूत्रों की मानें तो उक्त व्यक्ति को पतंजलि कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंचाया था. अस्पताल में उसे भरती कराया था या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस पड़ताल में जुटी है.