पांच दिनों तक नहीं बिकेगी शराब
मतगणना आज से, डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश देवघर : समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मतगणना मद्देनजर बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजया लक्ष्मी समेत पुलिस-प्रशासन व निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन समेत किसी भी […]
मतगणना आज से, डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
देवघर : समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मतगणना मद्देनजर बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजया लक्ष्मी समेत पुलिस-प्रशासन व निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन समेत किसी भी प्रकार का बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही मतगणना परिसर की 200 गज की परिधि में किसी भी प्रकार का धुम्रपान भी प्रतिबंधित है. शनिवार संध्या से मतगणना समाप्ति के दूसरे दिन की सुबह 7:00 बजे तक जिला दण्डाधिकारी द्वारा ड्राय डे घोषित किया गया है.
इसके तहत किसी भी स्थिति में शराब के सेवन पर रोक रहेगी व इसका सेवन दण्डनीय होगा. डीसी ने बताया कि अभ्यर्थी व उनके समर्थक मोबाइल केंद्र के बाहर ही रहेंगे. किसी कर्मी के पास भी मोबाइल फोन नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जीत के बाद किसी प्रकार की रैली या विजय जुलूस बगैर अनुमति के निकाला गया तो केस दर्ज होगा.
प्रत्याशी अगर जीतते हैं तो शहर के लोगों को वाहन या रैली के कारण परेशान न करें. शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. जीत के बाद गांव में आपस में टकराव नहीं हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी व कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले कर्मियों व प्राधिकृत व्यक्तियों का प्राधिकार पत्र नियमानुसार जांच करने का निर्देश दिया.
मतगणना के दौरान ही सुनी जायेगी आपत्ति
डीसी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं नियमानुकुल ममतगणना कराने का निर्देश दिया.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी स्थिति में आपत्ति मतगणना के दौरान ही सुनने का निर्देश दिया गया. मतगणना के बाद नहीं. मतगणना के संदर्भ में कोई भी निर्णय जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लिये जाने की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि मधुपुर के लिये देवघर से कर्मियों के लिए चार बसों का आवागमन होगा. इसमें एक बस देवीपुर रुट से तथा एक बस सारठ रुट से आवागमन करेगी.