संतोष पासवान से उलझे आइआरबी जवान

देवघर : मतगणना हॉल के बाहर समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी संतोष पासवान नास्ता कर रहे थे. उसी दौरान आइआरबी जवानों ने भीड़ हटाने को कहा. इसी बीच काफी मतों के अंतराल से आगे चल रहे अति उत्साह में लबरेज समर्थकों समेत संतोष ने आइआरबी जवानों को अनसुना कर दिया. तमतमाते उक्त आइआरबी जवान कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:56 AM
देवघर : मतगणना हॉल के बाहर समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी संतोष पासवान नास्ता कर रहे थे. उसी दौरान आइआरबी जवानों ने भीड़ हटाने को कहा. इसी बीच काफी मतों के अंतराल से आगे चल रहे अति उत्साह में लबरेज समर्थकों समेत संतोष ने आइआरबी जवानों को अनसुना कर दिया. तमतमाते उक्त आइआरबी जवान कुछ बोल गया, जो इनलोगों को अटपटा लगा तो प्रतिरोध किया. देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच ठन गयी.
आइआरबी जवान डंडे लेकर दौड़ा तो समर्थकों समेत संतोष बचने के लिये मतगणना हॉल के अंदर घुस गया. गुस्से में वहां जाकर उक्त आइआरबी जवानों ने उनलोगों पर डंडा भांजना शुरु कर दिया.
इस दौरान वहां हंगामा होने लगा. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. संतोष का आरोप था कि आइआरबी जवानों ने समर्थकों को गाली दिया जिसका विरोध करने पर उनलोगों पर डंडा चलाया. संतोष ने दोषी आइआरबी जवान को चिह्नित कर निलंबन करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version