कड़ाके की ठंड ने ली मजदूर की जान

पश्चिम बंगाल से रोजी-रोटी के लिए आया था झारखंड पश्चिम बंगाल से आये काली पद रेलवे ठेकेदार के लिए कर रहे थे काम मधुपुर : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से रोटी की तलाश में मधुपुर आये काली पद नामक मजदूर की अहले सुबह ठंड से मौत हो गयी. पेट की भूख ने काली पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:57 AM
पश्चिम बंगाल से रोजी-रोटी के लिए आया था झारखंड
पश्चिम बंगाल से आये काली पद रेलवे ठेकेदार के लिए कर रहे थे काम
मधुपुर : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से रोटी की तलाश में मधुपुर आये काली पद नामक मजदूर की अहले सुबह ठंड से मौत हो गयी. पेट की भूख ने काली पद को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया, लेकिन मौसम की मार ने जीवन ही छीन लिया. बताया जाता है कि हावड़ा रेल महाप्रबंधक के आगमन के मद्देनजर चल रही तैयारी के काम में हावड़ा जिला के बगनान निवासी 50 वर्षीय काली पद मजदूरी कर रहा था.
रेलवे के धमना फाटक के समीप ठेकेदार मुरली की देखरेख में सड़क पेस्टिंग का कार्य चल रहा था. 6 दिसंबर से उक्त स्थान पर दस लोग काम कर रहेे थे, जिसमें मृतक भी शामिल था. मृतक के साथ काम कर रहे लोगों ने बताया कि रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अहले सुबह उसकी मौत हो गयी.
लोगों का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद काली पद देर तक कराहता रहा, लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका. मौत के काफी देर बाद भी खबर लिखे जाने तक उसकी खोज-खबर लेने न तो प्रशासन की ओर से कोई आया न ही किसी जनप्रतिनिधि ने मृतक की सुधि ली.
कहते हैं रेल थाना प्रभारी
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
अर्जुन कुमार तिवारी, जीआरपी थाना प्रभारी, मधुपुर

Next Article

Exit mobile version