??????? ???? ??? ???? ????, ???? ? ????? ????
डिगरिया घाटी में पलटा ट्रक, चालक व खलासी घायलतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ की घाटी में मंगलवार को एक ट्रक पलट जाने से चालक सहित खलासी घायल हो गये. सूचना पाकर एएसआइ पी मुर्मू सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल […]
डिगरिया घाटी में पलटा ट्रक, चालक व खलासी घायलतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया पहाड़ की घाटी में मंगलवार को एक ट्रक पलट जाने से चालक सहित खलासी घायल हो गये. सूचना पाकर एएसआइ पी मुर्मू सहित पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर ट्रक व सामान को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, घायल ट्रक चालक राजकुमार यादव ने ट्रक (डब्ल्यूबी-37-डी 0041) में कोयला जैसा छोटा-छोटा टुकड़ा लदा कर चकाई की ओर से जसीडीह आ रहा था. इसी दौरान डिगरिया पहाड़ की घाटी में चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया. इस घटना में चालक राजकुमार यादव व खलासी जख्मी हो गया. दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.